Wednesday 20 May 2015

ये इश्क़, इश्क़ है, इश्क़ इश्क़
___________________________
यार बिना सब सूनापन हो ज़हर लगे संसार
तड़प तड़प कर आशिक़ मचले खुद पे करे प्रहार
इश्क़ न करदे इश्क़ को गूंगा इश्क़ है ये बेकार
इश्क़ में खाकी खाक़ न हो तो इश्क़ लगे व्यापार
डा.कमला सिंह "ज़ीनत"

6 comments:

  1. बिन आस के दुनियाँ में जीने में क्या रक्खा है
    दिल में दिलबर के लिए आशियाना बना रक्खा है
    उसके प्यार और चाहत ने मुझे दीवाना बना रक्खा है
    कहीं अकेला न रह जाहूं मैं जनाजा सजा रक्खा है


    सुन्दर सटीक और सार्थक रचना के लिए बधाई स्वीकारें।
    कभी इधर भी पधारें

    ReplyDelete