Wednesday, 19 June 2013

प्यार का इकरार नामा

आज मैं दिल से ये इकरार करती हूँ  
तेरी चाहतों को स्वीकार करती हूँ।

तमाम उम्र रहूंगी साथ तेरे 
ये बात भी मैं अंगीकार करती हूँ। 

रखना दिल में संजो कर मुझे
तेरा हर सपना साकार करती हूँ। 

वादा है मेरा आज ये तुझसे 
प्यार है तुझसे ये ऐलान  करती  हूँ।
.....................कमला सिंह  

No comments:

Post a Comment