Saturday, 22 June 2013

मतलब

आरज़ू है किसी को जिस्म की 
चाहत है किसी को दिल्लगी की 
पर है ना कोई शख्स ऐसा जिंदगी में 
जो सो सोचे किसी की के मन की। 

लगे हैं सभी अपनी ख्वाहिश बताने में 
सोचा नहीं गुजरती है क्या आशियाने में 
मतलब का फलसफा है ज़माने का 
भरोसे का खून होता है नजदीकियां बढ़ाने में।
---------------------------कमला सिंह  
 

No comments:

Post a Comment