Thursday 3 July 2014

मेरी पसंद की एक और ग़ज़ल मेरी पुस्तक 'रेत की लकीर से '
*****************************************************
आज खुद को किताब करने दे 
ज़िंदगी का हिसाब करने दे 

उम्र गुज़री है पैचो-ख़म में बहुत 
खुद से खुद को ख़िताब करने दे 

रफ़्ता रफ़्ता चुना है मुश्किल से 
खुद को अब लाजवाब करने दे 

शाख़े हसरत पे जो हैं कुम्हलाए 
उन  गुलों  को  गुलाब करने दे 

वक़्त  के  साथ  फूट  जायेंगे 
ज़ख्मे  दिल है  हुआब करने दे 

यूँ तो 'ज़ीनत' नहीं मयस्सर वो 
फिर भी आँखों में ख़्वाब करने दे 
---कमला सिंह 'ज़ीनत'

1 comment:

  1. Shandar Zeenat ! Its beautifully composed composition !

    ReplyDelete