कत्ल ए आम
________________________
ढल चुकी है शाम
हो रहा है अंधेरा
पहाड़ियों से उतर रहे हैं बे-ज़बान जीव
झूंड में शामिल हैं कुछ भेडिये भी
तराई तक आते आते हो चुका होगा स्याह अंधेरा
फैल रहे हैं भेडिये मंसूबों के साथ
हर चाल और हर बिसात पर कर रहे हैं कब्जा
होगा बहुत शातिर तरीके से झूंड पर हमला
केवल भौंकेंगे भेडिये
डर जायेंगे जीव
मचेगी भगदड
और कुचल कर एक दूसरे को
मर जाएंगे बे-शुमार जीव
होगी जब सुब्ह
मुजरिम अपनी नाखून दिखाएंगे
भेडिये पारसा कहलाएंगे
कमला सिंह 'ज़ीनत'
________________________
ढल चुकी है शाम
हो रहा है अंधेरा
पहाड़ियों से उतर रहे हैं बे-ज़बान जीव
झूंड में शामिल हैं कुछ भेडिये भी
तराई तक आते आते हो चुका होगा स्याह अंधेरा
फैल रहे हैं भेडिये मंसूबों के साथ
हर चाल और हर बिसात पर कर रहे हैं कब्जा
होगा बहुत शातिर तरीके से झूंड पर हमला
केवल भौंकेंगे भेडिये
डर जायेंगे जीव
मचेगी भगदड
और कुचल कर एक दूसरे को
मर जाएंगे बे-शुमार जीव
होगी जब सुब्ह
मुजरिम अपनी नाखून दिखाएंगे
भेडिये पारसा कहलाएंगे
कमला सिंह 'ज़ीनत'
No comments:
Post a Comment