Thursday, 18 February 2016

रुत हुए सुहाने देखिए , अब गुलों की बात कीजिए 
खुश्बूओं में हो बसर सहर,खुश्बूओं में रात कीजिए
------कमला सिंह "ज़ीनत "



एक शेर
इस तरह हादसे कुछ मेरे सहारे उतरे
जैसे प्यासा कोई दरिया के किनारे उतरे

एक शेर
खुशबू में बसा होगा गुलाबों में मिलेगा
आँखों में तलाशोगे तो ख़्वाबों में मिलेगा

Sunday, 14 February 2016

मेरी नयी पुस्तक जिसका विमोचन ७ फ़रवरी को हुआ उस पुस्तक की एक ग़ज़ल हाज़िर करती हूँ 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ज़िंदगी अपनी गुज़ारी  है सुख़नवर की तरह 
खुद को रखती हूँ करीने  से मैं ज़ेवर की तरह 

जब कोई  शख़्स  कभी मुझसे  बद-कलाम करे 
मैं मुख़ातिब  तभी हो जाती हूँ तेवर की तरह 

हम  इसी   भीड़  में  चलते हैं  मगर  होश लिए 
कौन मिल जाए कभी मुझसे भी अजगर की तरह 

उससे  मिलने की  बराबर मुझे  होती  है तलब 
मुझसे  मिलता है मेरा अपना भी दिलवर की तरह

जब जब भी  सुकूँ  चाहिए होता  है मुझे ऐसे में 
मैं  बिछा  देती हूँ  उस प्यार को चादर की तरह 

ये  है  'ज़ीनत' का  अलग रंग ज़माना सुन ले 
पास आये ना कोई बनके यूँ नश्तर की तरह 
-----------कमला सिंह 'ज़ीनत'