Monday, 28 July 2014

मेरा मानना है कि
हर घर के बाहर
एक मंदिर हो
हर घर के बाहर
एक मस्जिद हो
और हर घर के बाहर
एक गुरुद्वारा हो
गिरजा घर हो
और इसी तरह घर घर सब हो
उसके बाद
सब लोग अपने अपने पूजा स्थलों और
इबादतगाहों में लीन हो जाएँ
तो फिर ?
अन्न कौन उगाएगा
रेल कौन चलाएगा
बिजली कहाँ से आएगी
स्कूलों में कौन पढाएगा
देश कौन चलाऐगा
दवा कौन बनाएगा
लाश कौन उठाएगा
इसी तरह सब कुछ ठप हो जाएगा
ऐसी सूरत में सारा भूत भाग जाएगा

No comments:

Post a Comment