Friday, 7 February 2014

--------------ग़ज़ल-----------------------
-------------------------------------------
जो लोग फिक्रे अदावत में पलते रहते हैं 
वही ज़माने से  दिन रात जलते रहते हैं 

जो  गिर चुके हैं ज़माने में अपनी नज़रों से 
वह अपने आप ही गिरते संभलते रहते हैं 

जो हाँडियाँ हैं खबासत कि मोख्तसर लेकिन 
वह  बुलबुले  कि  तरह  से उबलते रहते हैं

जिन्हें ना शिकवा है ग़ैरों से फ़िक्र है अपनी 
वह अपनी धुन में में सरे राह चलते रहते हैं 

हसद के साथ जो भरते हैं दोस्ती का दम 
वह दोस्ती में  भी पहलू   बदलते  रहते हैं 

जो चाहते हैं कि बन जाएँ हम ज़ीनत' कि तरह 
नसीब  देखो  के वह  हाथ  मलते  रहते  हैं  
--------------------कमला सिंह ज़ीनत 

No comments:

Post a Comment