हर ख्वाब है शिकारी नींदें उडा के रखना
ये आग का शहर है दामन बचा के रखना
ये आग का शहर है दामन बचा के रखना
इसमें है होशमंदी बरक़त है इस शगल में
दौलत हो या निवाला सबसे छुपा के रखना
दौलत हो या निवाला सबसे छुपा के रखना
पोशीदगी ज़रूरी होती है आशिक़ी में
मोती की आरजू हो सीपी डुबा के रखना
मोती की आरजू हो सीपी डुबा के रखना
No comments:
Post a Comment