Monday, 1 June 2015

ग़रीबों का मौसम
_______________________
मैं लिख रही हूँ
अपना बचपन
अपनी ग़रीबी
अपनी बेबसी
बिन पंखे की गर्मी
बिन स्वेटर का जाडा
चूते खपरैल की बरसात
अमीरों के लिए इतने मौसम
ग़रीबों के लिए कुछ भी नहीं
भगवान दाम बता
मुझे ग़रीबों का मौसम खरीदना है ।
---कमला सिंह 'ज़ीनत'

No comments:

Post a Comment