सुन रहे हो इमरोज़
_____________
तुम
बस तुम हो
मेरी क़लम में
मेरे एहसास में
मेरी जुस्तजू में
मेरी आरजू़ में
मेरे एक एक शब्द में
मेरी एक एक पंक्ति में
मेरी इबादत में
मेरे सजदे में
मेरी हुनर के गोशे गोशे में
हर कहानी में
बस तुम हो
मेरे हर ब्यान में जि़क्र है तुम्हारा
मेरे नाम के साथ ही
या कहो तुम्हारे नाम के साथ साथ
हमारा और तुम्हारा इक अटूट बंधन है
न मिटने वाली एबारत है
न ख़त्म होने वाली कहानी है
इक सिलसिला सा है हम में
इक सिलसिला सा है तुम में
जनूनी हूँ मैं थोडी़ जि़द्दी भी
लेकिन तुम्हारे लिये केवल
सुलझी ,सौम्य ,शांत 'अमृता '
कल की कहानी अभी अधूरी है
लिखूँगी
क्या नाम दूँ सोचा नहीं है अभी
कहाँ अन्त करुँ तय नहीं किया है
सुन रहे हो न 'इमरोज़'
सो गये क्या ?
तुम्हारी 'अमृता 'तुमसे ही मुखा़तिब है ।
कमला सिंह 'ज़ीनत'
Chat Conversation End
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (22.08.2014) को "जीवन की सच्चाई " (चर्चा अंक-1713)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
ReplyDeleteसुंदर भाव-पूर्ण रचना.
ReplyDeletebahut aabhar aapka rakesh ji
Deleteप्यारी रचना व लेखन , धन्यवाद !
ReplyDeleteI.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
behad shukriya aap ko bhi
Deleteबेहद उम्दा प्रस्तुति |
ReplyDelete