एक ग़ज़ल आप सभी के हवाले मित्रों
____________________________
____________________________
मुश्किल ये नहीं है कोई ज़ंजीर हिला दे
ये बात बडी़ है कोई तक़दीर हिला दे
ये बात बडी़ है कोई तक़दीर हिला दे
सजदे में झुकी बैठी हूँ ऐ मेरे खु़दाया
किस्मत की मेरी थोडी़ सी तस्वीर हिला दे
किस्मत की मेरी थोडी़ सी तस्वीर हिला दे
लिखती हूँ हरइक शेर को मैं खून ए जीगर से
आसान नहीं है कोई तहरीर हिला दे
आसान नहीं है कोई तहरीर हिला दे
छोडा़ है निशाने पे भरोसे के कमाँ से
तूफाँ को कहाँ ताब रग-ए-तीर हिला दे
तूफाँ को कहाँ ताब रग-ए-तीर हिला दे
खु़द्दार का सर होता है ऐसा ही मेरे यार
दुश्मन के मुकाबिल होतो शमशीर हिला दे
दुश्मन के मुकाबिल होतो शमशीर हिला दे
"जी़नत" की दुआओं में असर देखने वालो
करवट जो दुआ लेले तो जागीर हिला दे
करवट जो दुआ लेले तो जागीर हिला दे
No comments:
Post a Comment