अक्सर गुज़रती हूँ यादों कि गलियों से मैं उसकी 
यादों कि खुश्बू उसकी अब भी मेरा पीछा करती हैं 
----------कमला सिंह 'ज़ीनत'
बेहतर है बंद कर दूँ अतीत के किताबों के पन्नों को उससे 
जब भी आता है वो ज़ालिम मेरी नींदें भी ले जाता है साथ 
-----------------------कमला सिंह 'ज़ीनत'
 
No comments:
Post a Comment