ज़मीं से शम्स कभी जो क़रीबतर होगा
सुलगती धूप में जलता हुआ नगर होगा
अलामतें जो क़यामत की शक्ल ले लेंगी
ज़मीं को चाटता फिरता हुआ बशर होगा
वह दिन भी आयेगा इक दिन ज़रूर आयेगा
रहेगा न साया कोई और न शजर होगा
लरज़-लरज़ के ज़मीं पर गिरेगी सारी उम्मीद
किसी की दुआ में न हरगिज़ कोई असर होगा
फ़िजां में ज़हर भरा होगा आग बरसेगी
लहुलहान तड़पता हुआ समर होगा
वह जिसने 'ज़ीनत' दुनिया तेरी बसायी है
उसी की नज़र परिंदों का बालो -पर होगा
---कमला सिंह 'ज़ीनत'
No comments:
Post a Comment