दोस्त उसको कहते हैं
राज़ दार हो मेरा
गमगुसार हो मेरा
शाहकार हो मेरा
शानदार गुलशन हो
खुशबूदार चन्दन हो
शांत शांत उपवन हो
साथ मेरे रहता हो
सांस सांस लिपटा हो
ख्वाब बन के आता हो
मेरी रूह उसमे हो
उसकी ज़ात मुझमे हो
वो मेरा सिकंदर हो
एक शरिफजादा हो
चाँद वो मुकम्मल हो
सूर्य सा दमकता हो
मौज हो समन्दर हो
मोम और संग भी हो
मुस्कुराए भी रोये भी
साथ साथ खेले भी
मेरे ज़ख्म का मरहम
मेरे दर्द का फाहा
मैं ग़ज़ल सी हो जाऊं
मुझको गुनगुनाये वो
हाँ मुझे सताए वो
हाँ मुझे सजाये वो
हाँ मुझे हंसाये वो
रूठे मान जाये वो
दोस्त उसको कहते हैं
दोस्त उसको कहते हैं
----------कमला सिंह 'जीनत'
27/07/13
No comments:
Post a Comment